Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की गिरावट, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 12,820 नए केस

गुजरात: कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की गिरावट, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 12,820 नए केस

0
261

गांधीनगर: गुजरात में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. Gujarat corona update news

राज्य में आज पिछले 24 घंटों में 12,820 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 140 मरीजों की मौत दर्ज की गई.

जबकि11,999 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए. पिछले 10 दिनों से गुजरात में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ रही है.

इतना ही नहीं एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. Gujarat corona update news

गुजरात में बीते 24 घंटों में 140 की मौत

आज दर्ज होने वाली 140 नई मौत के बाद राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 7648 हो गई है.

वहीं 452275 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जबकि 147499 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसमें से 747 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. इनको वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. Gujarat corona update news

कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा स्थिति

आज अहमदाबाद में 4671 नए मामलों के साथ 26 मरीजों की मौत दर्ज की गई, वहीं सूरत में 1656 नए मामलों के साथ 13 की मौत, वडोदरा में 936 नए मामलों के साथ 14 की मौत, राजकोट में 524 नए मामलों के साथ 16 की मौत, जामनगर में 712 नए मामलों के साथ14 की मौत, जूनागढ़ में 280 नए मामलों के साथ 9 की मौत, भावनगर में 571 नए मामलों के साथ 12 की मौत, मेहसाणा में 493, कच्छ में 187, महिसागर में 169 मामले , नवसारी में 160, दाहोद-खेड़ा में 159, साबरकांठा में 141में नए मामले दर्ज किए गए.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Gujarat corona update news

कुल मामले: 6,07,422

कुल डिस्चार्ज: 4,52,275

कुल सक्रिय मामले: 1,47,499

कुल मृत्यु: 7,648

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/anupam-anand-gujarat-chief-electoral-officer-selection/