Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 13,050 कोरोना के नए मामले, 131 लोगों की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 13,050 कोरोना के नए मामले, 131 लोगों की मौत

0
487

गांधीनगर: कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी. Gujarat corona update news

लेकिन आज एक ही दिन में राज्य के दैनिक मामलों में 230 नए मामलों की वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 13050 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं इस दौरान 131 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस बीच राहत देने वाली खबर यह है कि पिछले 10 दिनों में गुजरात में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ रही है.

पिछले 24 घंटों में गुजरात में एक ही दिन में रिकॉर्ड 12,121 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

रिकॉर्ड 12 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाली 131 नई मौत के बाद राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 7779 हो गई है.

अब तक कुल 464396 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 148297 मरीज उपचाराधीन हैं. इनमें से 778 मरीजों की हालत गंभीर है.

कोरोना के नए मामलों की स्थिति

अहमदाबाद में 4754 नए मामलों के साथ 23 मरीजों की मौत, सूरत में 1574 नए मामलों के साथ 10 की मौत, राजकोट में726 नए मामलों के साथ14 की मौत, वडोदरा में 943 नए मामलों के साथ 13 की मौत, जामनगर में 728 नए मामलों के साथ 14 की मौत, जूनागढ़ में 350 नए मामलों के साथ 7 मौत, गांधीनगर में 309 नए मामलों के साथ एक की मौत, मेहसाणा में 459, नवसारी में 200, खेड़ा में 198, साबरकांठा में 198, साबरकांठा में 198, महिसागर में 195, दाहोद में 162, कच्छ में 162 नए मामले दर्ज किए गए. Gujarat corona update news

गुजरात में कोरोना की स्थिति

कुल मामले: 6,20,472

कुल डिस्चार्ज: 4,64,396

सक्रिय मामले: 1,48,297

कुल मृत्यु: 7,779

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-entry-rt-pcr-compulsory/