- आज एक बार फिर से दर्ज हुए गुजरात में 1400 से ज्यादा नए मामले
- दिन प्रतिदिन खराब होती स्थिति के बीच आज 17 लोगों की मौत
- विधासनभा का सत्र शुरू होने से पहले विधायकों का कोरोना टेस्ट
- राज्य में रिकवरी रेट 84.14 फीसदी के पार
अहमदाबाद: कोरोना महामारी की वजह से गुजरात की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. राज्य में आज एक बार फिर से 1400 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है.
गुजरात में बीते 24 घंटों में 1407 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,337 हो गई है.
राज्य में बीते 24 घंटे में 17 और मरीज कोरोना से अपने जिंदगी का जंग हार गए. जिसके बाद राज्य में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 3322 हो गई.
जबकि पिछले 24 घंटों में 1204 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. इस बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है कि राज्य में रिकवरी रेट 84.14 फीसदी हो गई है.
गुजरात में कोरोना का बढ़ता ग्राफ
गुजरात में बीते 24 घंटों में सूरत कॉर्पोरेशन 181, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 161, जामनगर कॉर्पोरेशन 105, राजकोट कॉर्पोरेशन 104, सूरत ग्रामीण102, वडोदरा कॉर्पोरेशन 98, राजकोट ग्रामीण 60, मेहसाणा 53, वडोदरा ग्रामीण 42, कच्छ 35, पंचमहल 29, भावनगर कॉर्पोरेशन 28, बनासकांठा 27, अमरेली 24, जामनगर 24, गांधीनगर 23, अहमदाबाद ग्रामीण 22, भरुच 22, भावनगर 22, पाटन 22, गांधीनगर निगम 21, सुरेंद्रनगर 20, जूनागढ़ 19, मोरबी 19, जूनागढ़ निगम 18, साबरकांठा 17, खेड़ा 14, दाहोद 13, गिर सोमनाथ 13, गिर सोमनाथ 13 , देवभूमि द्वारका 11, आणंद 10, नवसारी 7, बोटाद 6, महिसागर 6, पोरबंदर 6, तापी 6, नर्मदा 5, वलसाड 5, अरावली 4, छोटा उदयपुर 3 को मिलाकर आज कुल 1407 मामले दर्ज किए गए हैं.
आज किस जिले में कितने कोरोना मरीजों की हुई मौत
पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद निगम 4, सूरत ग्रामीण 4, गांधीनगर 3, भावनगर निगम 2, भावनगर 1, जूनागढ़ 1, राजकोट निगम 1, सूरत निगम 1 कोरोना मरीज के मौत के बाद गुजरात में बीते 24 घंटों में 17 लोगों की मौत दर्ज की गई जिसके बाद राज्य में कोरोना की वजह से कुल 3322 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: घोर कलयुग: दोस्त की “माँ” से युवक ने कहा, पैसे के बदले बनाए शारीरिक संबंध
इस बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है कि राज्य में रिकवरी रेट 84.14 फीसदी हो गई है. गुजरात में अब तक कुल 103775 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल 16,240 कोरोना रोगियों का इलाज जारी है. जिसमें से 92 को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.
विधयकों का कोरोना टेस्ट
कोरोना महामारी के बीच गुजरात विधानसभा सत्र कल से शुरू हो रहा है. एहतियात के तौर पर विधानसभा सत्र शुरू होने से विधानसभा सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चार विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से तीन कांग्रेस के विधायक हैं. जबकि एक विधायक भाजपा से हैं.
आज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कुल 70 भाजपा विधायक और 42 कांग्रेसी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया गया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-pi-suicide-news/