Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक, 12064 नए मामले दर्ज

गुजरात में बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक, 12064 नए मामले दर्ज

0
1177

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है. पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार कई दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते दिन राज्य में एक ही दिन में दैनिक मामलों में 481 नए केस में कमी आई है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 12064 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना की वजह से 119 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जबकि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 13,085 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. Gujarat corona update news

लगातार तीसरे दिन दैनिक मामलों से ज्यादा लोग हुए ठीक Gujarat corona update news

कोरोना की वजह से राज्य में अब तक कुल 8154 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. जबकि कुल संक्रमित मामलों में से 503497 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 1,46385 मरीज उपचाराधीन हैं. जिसमें से 775 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. Gujarat corona update news

नए मामलों की स्थिति Gujarat corona update news

अहमदाबाद में 3837 के केस के साथ 17 मरीजों की मौत, सूरत में 1209 नए मामले के साथ12 मरीजों की मौत, वडोदरा में 1038, जामनगर में 726, राजकोट में 496, भावनगर में 391, जूनागढ़ में 482, गांधीनगर में 286, मेहसाणा में 497 पंचमहल में 223, गिर सोमनाथ में 231, कच्छ में 211, महिसागर में 210 मामले, बनासकांठा में 207 मामले, आणंद में 195 मामले, दाहोद में 190 मामले नए मामले दर्ज किए गए हैं.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Gujarat corona update news

कुल मामले: 6,58,036
कुल रिकवरी: 5,03,497
सक्रिय मामले: 1,46,385
मृत्यु: 8,154

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-suffers-new-disease-infected/