Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, 11 हजार से ज्यादा नए केस के साथ 119 की मौत

गुजरात: कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, 11 हजार से ज्यादा नए केस के साथ 119 की मौत

0
587

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच राहत की खबर सामने आ रही है. राज्य में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 11892 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 119 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई. अगर कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या की बात की जाए तो पहली बार गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ रिकॉर्ड साढे 14 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पर विजय पाने में कामयाब हुए हैं. Gujarat corona update news

14 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में हुए कामयाब Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाले 119 नई मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 8273 हो गई है. जबकि 518234 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. अगर एक्टिव मामलों की संख्या की बात की जाए तो एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 143421 हो गई है. इनमें से 782 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनको वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाले नए मामलों की स्थिति Gujarat corona update news

अहमदाबाद में 3442 नए मामलों के साथ 16 की मौत, सूरत में 1162 नए मामलों के साथ 12 रोगियों की मौत, वडोदरा में 1139 नए मामलों के साथ 12 की मौत, राजकोट में 686 नए मामलों के साथ 12 की मौत, जामनगर में 646 नए मामलों के साथ 13 की मौत, भावनगर में 370 नए मामलों के साथ 12 मरीजों की मौत, जूनागढ़ में 505 नए मामलों के साथ 10 की मौत, गांधीनगर में 284 नए मामलों के साथ 2 मरीजों की मौत, मेहसाणा में 588, बनासकांठा में 280, गिर सोमनाथ में 223 नए मामले दर्ज हुए हैं. Gujarat corona update news

गुजरात में कोरोना की स्थिति Gujarat corona update news

सक्रिय मामले: 1,43,421
कुल मामले: 6,69,928
कुल रिकवरी: 5,18,234
मृत्यु: 8,273
गुजरात की रिकवरी रेट: 77.36%

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/drive-through-covid-vaccination-launched/