Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लगातार छठवें दिन कोरोना के नए मामलों से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

गुजरात में लगातार छठवें दिन कोरोना के नए मामलों से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

0
1028

गांधीनगर: गुजरात में सोमवार को लगातार 6वें दिन कोरोना के नए मामलों से ज्यादा डिस्चार्ज मरीजों की संख्या सामने आई. सोमवार शाम गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में एक तरफ जहां 11,592 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 15 हजार के करीब लोगों को डिस्चार्ज किया गया. जबकि उधर 117 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. Gujarat corona update news

आज दर्ज हुए नए मामलों की स्थिति Gujarat corona update news

अहमदाबाद में एक बार फिर सबसे ज्यादा नए 3263 नए मामलों के साथ 20 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. सूरत में 1092 नए मामलों के साथ 11 मौत, वडोदरा में 1230 नए मामलों के साथ 12 मौत, राजकोट में 572 नए मामले और 11 मौत, भावनगर में 338 नए मामलों के साथ 4 मरीजों की मौत, जामनगर में 14 मरीजों की मौत और 565 नए मामले दर्ज हुए है. गांधीनगर में एक मरीज की मौत और 269 नए मामले दर्ज हुए हैं. जूनागढ़ में 514 नए मामले और 8 मरीजों की मौत, मेहसाणा में 507, बनासकांठा 266, पंचमहल में 254, दाहोद में 246 और कच्छ में 244 नए मामले बीते 24 घंटों में दर्ज हुए हैं. Gujarat corona update news

गुजरात में कोरोना की स्थिति Gujarat corona update news

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,592 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 14,931 लोग डिस्चार्ज हुए और 117 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है.

कुल मामले: 6,92,604

कुल डिस्चार्ज: 5,47,935

सक्रिय मामले: 1,36,158

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mucomycosis-fungus-injection-demand/