Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा गुजरात, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 5,246 नए मामले

कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा गुजरात, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 5,246 नए मामले

0
792

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे थम रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 5,246 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 71 लोगों की मौत दर्ज की गई. इस दौरान 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए.

9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में हुए कामयाब Gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार आज दर्ज होने नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,71,447 हो गई है. घातक वायरस की चपेट में आकर अब तक 9,340 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat corona update news

रिकवरी रेट में जारी वृद्धि

हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 9,001 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,69,490 हो गई. बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 86.78 फीसदी हो गई है. राज्य में अभी कोरोना के 92,617 एक्टिव केस हैं. जिनमें से 742 मरीज वेंटिलेटर पर रखा गया है. जबकि 91,875 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. Gujarat corona update news

आज दर्ज किए गए नए मामलों पर नजर डालें तो अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 1,324 नए मामले और 11 और मौतें हुई हैं. इसके अलावा सूरत में 390 नए मामले और 8 और मौतें, राजकोट जिले में 307 नए मामले और 6 मौतें और वडोदरा में 641 नए मामले और 6 मौत दर्ज की गई है. Gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lockdown-increase-demand/