Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1120 कोरोना के नए मामले, 16 की मौत

गुजरात: बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1120 कोरोना के नए मामले, 16 की मौत

0
1149

गांधीनगर: गुजरात कोरोना की दूसरी से धीरे-धीरे उबर रहा है. दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद से राज्य सरकार ने छूट देना शुरू कर दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी और ठीक होने की दर में वृद्धि के बाद रिकवरी रेट बढ़कर 96 फीसदी के पार पहुंच गई है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1120 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 16 लोगों की मौत दर्ज की गई. जबकि इस दौरान 3398 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. gujarat corona update news

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी gujarat corona update news

गुजरात में आज दर्ज होने वाली 16 नई मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9906 हो गई है. अब तक कुल संक्रमित मरीजों में से 7,82,374 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. ताजा स्थिति के अनुसार राज्य में कुल 22110 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें से 412 मरीजों की हालत गंभीर है ऐसे मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. gujarat corona update news

रिकवरी रेट 96 फीसदी के पार

गुजरात में कोरोना के नए 1120 मामलों के साथ 16 मरीजों की मौत हुई है. अहमदाबाद में 184 मामलों के साथ 4 मरीजों की मौच, वडोदरा में 227 नए मामलों के साथ 2 मरीजों की मौत, सूरत में 133, राजकोट में 89, जामनगर में 41, जूनागढ़ में 68, भावनगर में 25, गांधीनगर में 13, गीर सोमनाथ में 51, भरूच में 32, आणंद में 28, अमरेली-कच्छ में 24, बनासकांठा में 22, वलसाड में 21, मेहसाणा में 18 नए मामले दर्ज हुए हैं. gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/love-jihad-law-will-be-implemented-in-gujarat/