Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में 1390 कोरोना के नए मामले दर्ज, 11 लोगों की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में 1390 कोरोना के नए मामले दर्ज, 11 लोगों की मौत

0
1161
  • गुजरात में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर
  • बीते कुछ दिनों से हर दिन दर्ज हो रहे हैं 1400 से ज्यादा नए मामले
  • संक्रमितों की संख्या 1 लाख 37 हजार के पार
  • बीते 24 घंटों में गुजरात में 11 लोगों की कोरोना से हुई मौत

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के कारण गुजरात की स्थिति चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. राज्य में बीते कुछ दिनों से 1400 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे थे.

लेकिन आज सामने आने वाले नए मामलों में कुछ हद तक गिरावट जरूर दर्ज की गई. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के प्रसार का ग्राफ 1390 को पहुंच गया.

जिसके बाद गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,37,394 हो गई है. जबकि राज्य में इस दौरान 11 और मरीजों की मौत हो गई.

जिसके बाद कोरोना की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3453 हो गई.

गुजरात में रिकवरी रेट में लगातार दर्ज की जा रही है वृद्धि

लेकिन इस बीच राहत भरी खबर ये सामने आई कि नए मामलों के मुकाबले संक्रमण से ठीक होने वाली की संख्या बिल्कुल आसपास रही.

राज्य में बीते 24 घंटों में 1372 लोगों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है. इस बीच राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 85.32 फीसदी हो गई है. आज राज्य में 61,966 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

गुजरात में कोरोना का बढ़ता ग्राफ

सूरत कॉर्पोरेशन 180, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 179, सूरत ग्रामीण 118, राजकोट कॉर्पोरेशन 105, वडोदरा कॉर्पोरेशन 92, जामनगर कॉर्पोरेशन 68, राजकोट ग्रामीण 46, मेहसाणा 41, वडोदरा ग्रामीण 41, बनासकांठा 37, पंचमहल 32, अमरेली 30, पाटन 30, गांधीनगर 26, भावनगर कॉर्पोरेशन 25, भरूच 24, जामनगर 24, कच्छ 24, मोरबी 24, सुरेंद्रनगर 24, जूनागढ़ 19, अहमदाबाद ग्रामीण18, भावनगर 18, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन 16, साबरकांठा 16, गांधीनगर ग्रामीण 15, महिसागर 15, गिर सोमनाथ 14, खेड़ा 11 , तापी11, आणंद 10, देवभूमि द्वारका 10, दाहोद 8, नवसारी 7, पोरबंदर 7, बोटाद 6, छोटा उदयपुर 5, नर्मदा 5, अरावल्ली 3, डांग 3, वलसाड 3 को मिलाकर 1390 नए मामले गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना की वजह से CM रुपाणी के गृहनगर में 24 घंटे में 15 की मौत

आज 11 लोगों की कोरोना से हुई मौत

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में, अहमदाबाद निगम 3, सूरत 2, सूरत निगम 2, कच्छ 1, मेहसाणा 1, राजकोट निगम 1, वड़ोदरा निगम में 1 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद गुजरात में कुल मृत्यु दर बढ़कर 3453 हो गई है.

गुजरात में बढ़ते कोरोना आंतक के बीच रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में 1372 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद राज्य की रिकवरी रेट बढ़कर 85.32 फीसदी हो गई है. वहीं अबतक कुल 1172319 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 16,710 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इसमें से 86 को वेंटीलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. जबकि 16,624 की हालत स्थिर बताई जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-illegal-relations-news/