Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में सिर्फ 4 की मौत

गुजरात: कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में सिर्फ 4 की मौत

0
825

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब अपने अस्थाचल की ओर है. राज्य में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट और रिकवरी रेट में वृद्धि दर्ज की जा रही है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज कोरोना के 400 से भी कम नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान सिर्फ 4 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1006 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य के 8 जिलों में आज एक भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है. gujarat corona update news

गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर अस्थाचल की ओर

आज दर्ज होने वाली 4 नई मौत के बाद राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,007 हो गई है. जबकि अब तक 8,02,187 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. ताजा स्थिति के अनुसार राज्य में कुल 8884 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें से 219 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. gujarat corona update news

8 जिलों में एक नया मामला नहीं हुआ दर्ज gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद में 49 नए मामलों के साथ 2 मौत, सूरत में 71 नए मामलों के साथ 1 मौत, डोदरा में 50 और राजकोट में 25 मामले, गांधीनगर में 11 मामले और जामगर में 8 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जूनागढ़ में 13 मामले अमरेली-भरूच 10-10, बनासकांठा-जूनागढ़-नवसारी 9-9, वलसाड 8, कच्छ में 6 नए मामले दर्ज हुए हैं.

ताजा स्थिति के अनुसार राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8884 हो गई है. जबकि कुल 219 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है. जबकि 8665 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है. दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद गुजरात की रिकवरी रेट बढ़कर 97.70 फीसदी हो गई है. gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fire-department-school-notice/