गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने के बाद ऐसा कहा जाने लगा है कि गुजरात कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 71 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. कोरोना की वजह से आज भी किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई. दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद गुजरात की रिकवरी रेट बढ़कर 98.69 फीसदी हो गई है. gujarat corona update news
कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी gujarat corona update news
गुजरात में अबतक कोरोना की चपेट में आने से कुल 10,074 लोगों की मौत हो चुकी है. आज 71 और मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद अब तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या में से 8,13,583 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. ताजा स्थिति के मुताबिक राज्य में कुल 689 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें से 8 मरीजों की हालत गंभीर है ऐसे मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. gujarat corona update news
नए मामलों की स्थिति
गुजरात में आज कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 9, सूरत कॉर्पोरेशन 5, राजकोट कॉर्पोरेशन 3, भरूच 2, देवभूमि द्वारका 2, नवसारी 2, वलसाड 2, आणंद 1, भावनगर कॉर्पोरेशन 1, दाहोद 1, गिर सोमनाथ 1, जामनगर कॉर्पोरेशन 1, जूनागढ़ ग्रामीण 1, जूनागढ़ नगर निगम 1, खेड़ा 1, मेहसाणा 1, वडोदरा 1 में नए मामले सामने आए हैं. gujarat corona update news
ताजा स्थिति के अनुसार, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 689 को पहुंच गई है. जबकि कुल 08 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है. जबकि 681 मरीज की स्थिति स्थिर है. दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद गुजरात की रिकवरी रेट बढ़कर 98.69 फीसदी हो गई है. gujarat corona update news
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-women-player-gift/