गांधीनगर: गुजरात में बीते दिन यानी कल कोरोना के 41 नए मामले सामने आए थे. लेकिन आज राज्य में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए. आज भी राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद राज्य की रिकवरी रेट बढ़कर 98.70 फीसदी हो गई है. आज 90 से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 3,86,712 लोगों को टीका लगाया गया. gujarat corona update news
आज भी किसी मरीज की नहीं हुई मौत gujarat corona update news
आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,20,456 हो गई है. वहीं कुल मौत का आंकड़ा 10074 पर स्थिर बना हुआ है. जबकि कुल 8,13,673 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 637 हो गई है. जिनमें से 8 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 629 मरीजों की हालत स्थिर है. gujarat corona update news
नए मामलों की स्थिति
आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सूरत में 9, अहमदाबाद में 6, राजकोट में 6, वडोदरा में 3, जूनागढ़ में 2, भावनगर में 1, जामनगर में 1, गिर सोमनाथ और नवसारी में 2-2, आणंद, बनासकांठा, द्वारका, महिसागर, साबरकांठा, वलसाड में 1-1 नए मामले सामने आए है. gujarat corona update news
गुजरात में कोरोना की स्थिति gujarat corona update news
कुल मामले: 8,24,384
कुल डिस्चार्ज: 8,13,673
सक्रिय मामले: 637
कुल मृत्यु: 10,074
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-godhra-municipality-captured/