Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 नए केस दर्ज, अहमदाबाद में 1 मरीज की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 नए केस दर्ज, अहमदाबाद में 1 मरीज की मौत

0
198

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 71 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. अहमदाबाद शहर में आज एक मरीज की कोरोना से मौत दर्ज की गई. दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद रिकवरी रेट बढ़कर 98.72 फीसदी हो गई है. gujarat corona update news

गुजरात में अब तक कोरोना की वजह से 10,076 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. आज 71 और मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या में से 8,13,924 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. ताजा स्थिति के अनुसार राज्य में कुल 493 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से 5 मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया है.

गुजरात में आज कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद शहर में आज एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई. वडोदरा कॉर्पोरेशन 5, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 4, सूरत कॉर्पोरेशन 4, तापी 4, अमरेली 2, बनासकांठा 2, गिर सोमनाथ 2, जामनगर कॉर्पोरेशन 2, साबरकांठा 2, जूनागढ़ 1, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन 1, खेड़ा 1, राजकोट 1, वडोदरा 1, वलसाड 1 नए मामले दर्ज किए गए हैं. gujarat corona update news

ताजा स्थिति के अनुसार राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 493 हो गई है. जबकि कुल 05 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है. जबकि 488 मरीजों की हालत स्थिर है. gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kutch-bhuj-earthquake/