गांधीनगर: गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गुजरात में कल करीब 9,000 मामले सामने आए थे. राज्य में पिछले 24 घंटों में 7,606 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 34 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है.
पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद निगम में 3118, वडोदरा निगम में 1127, राजकोट निगम में 238, गांधीनगर निगम में 358, सूरत निगम में 227, वडोदरा में 287, कच्छ में 111, राजकोट में 172, मेहसाणा में 230 सूरत में 162, जामनगर निगम में 49, गांधीनगर में 171, बनासकांठा में 149 और भरूच में 116 नए मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा आणंद 151, बनासकांठा 149, पाटन 128, खेड़ा 123, भरूच 116, कच्छ 111, साबरकांठा 67, भावनगर निगम 65, नवसारी 55, मोरबी 53, तापी 53, जामनगर निगम 49, अहमदाबाद 47, वलसाड 47, सुरेंद्रनगर 42, पंचमहल 41, अमरेली 30, दाहोद 27, देवभूमि द्वारका 19, भावनगर 18, अरावली 17, डांग 17, जूनागढ़ निगम 16, महिसागर 14, जामनगर 13, जूनागढ़ 13, छोटा उदयपुर 11, पोरबंदर 10, गिर सोमनाथ 09, नर्मदा 6, बोटाद 4 मामले दर्ज किए गए है.
गुजरात में मौजूदा एक्टिव केस की बात करें तो यहां कुल 63564 एक्टिव केस हैं जिनमें से 266 मरीज वेंटिलेटर हैं. जबकि 63298 मरीजों की हालत स्टेबल है. अब तक कुल 1111394 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जबकि 10579 मरीजों की मौत हो चुकी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-new-corona-guideline/