Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

गुजरात में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

0
153

गांधीनगर: गुजरात में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में शनिवार शाम 5 बजे तक कोरोना के 1,012 नए मामले सामने आए हैं. जबकि अहमदाबाद में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, नए दर्ज किए गए 1012 मामलों में से अकेले अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 320 मामले सामने आए हैं. जबकि वडोदरा में 123 और मेहसाणा में 99 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सूरत में 75, गांधीनगर में 59, कच्छ में 52, राजकोट में 41 और भावनगर में 23 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में राज्य में 954 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 12,36,985 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 98.63 प्रतिशत पहुंच गई है.

ताजा स्थिति के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल 6274 सक्रिय मामले हैं. जिसमें से 12 मरीजों की हालत गंभीर है और उनका इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा है. जबकि अन्य 6262 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. जबकि यह जानलेवा वायरस अब तक राज्य के कुल 10,970 नागरिकों का जान ले चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shankar-singh-congress-included-raghu-sharma-statement/