Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में दर्ज हुए 935 कोरोना के नए मामले, रिकवरी रेट 90.27 % के पार

गुजरात में दर्ज हुए 935 कोरोना के नए मामले, रिकवरी रेट 90.27 % के पार

0
518

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना की स्थिति चिंताजनक स्तर तक पहुंच गई है. लेकिन अच्छी बात यह है कि राज्य में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

बीते दिनों गुजरात में 1400 से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज किए जा रहे थे. लेकिन आज कोरोना के नए मामलों की संख्या में एक हजार से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 935 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

गुजरात में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,72,944 हो गई है. बीते 24 घंटों में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद राज्य में कुल मृतकों संख्या बढ़कर 3719 हो गई.

लेकिन राहत की बात यह सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में 1014 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात के लिए सबसे अच्छी खबर यह सामने आ रही है कि राज्य में रिकवरी रेट 90.27 प्रतिशत हो गई है.

कोरोना के नए मामलों का ग्राफ

सूरत कॉर्पोरेशन 168, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 166, वडोदरा कॉर्पोरेशन 82, सूरत ग्रामीण 59, राजकोट कॉर्पोरेशन 48, वडोदरा ग्रामीण 37, मेहसाणा 29, गांधीनगर कॉर्पोरेशन 25, राजकोट ग्रामीण 20, भरूच 18, अमरेली 16, जूनागढ़ 16, खेड़ा 16, आणंद 15, गांधीनगर ग्रामीण 15, जामनगर कॉर्पोरेशन 15, सुरेंद्रनगर 15, बनासकांठा 14, जामनगर 13, साबरकांठा 13, अहमदाबाद ग्रामीण 12, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन 12, मोरबी 12, पंचमहल 12, पाटन 12, कच्छ 11, अरावली 10, भावनगर कॉर्पोरेशन 10, गिर सोमनाथ 8, दाहोद 6, देवभूमि द्वारका 6, महिसागर 6, तापी 5, भावनगर 3, छोटा उदयपुर 3, नर्मदा 3, पोरबंदर 3, बोटाद 1, को मिलाकर 935 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या में कमी आई है.

आज राज्य में 5 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 2, पाटन 1, राजकोट 1, सूरत कॉर्पोरेशन में 1 कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई है.

गुजरात में अब तक कुल 1,56,119 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. वहीं 3719 की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. जबकि 13,106 कोरोना संक्रमितों की इलाज चल रहा है.

इनमें से 59 को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujrat-ats-award-news/