Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का आगाज, 60 लाख सीनियर सिटीजन को दी जाएगी वैक्सीन

गुजरात में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का आगाज, 60 लाख सीनियर सिटीजन को दी जाएगी वैक्सीन

0
755

अहमदाबाद: कोरोना फ्रंट लाइन योद्धाओं का टीकाकरण अभियान अभी भी गुजरात में चल रहा है. लेकिन अब स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब आम लोगों की बारी है.

आज से 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. राज्य में ऐसे नागरिकों की संख्या 60 लाख से ज्यादा है. Gujarat Corona Vaccination third Phase

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुजुर्गों से टीकाकरण कराने का आग्रह किया है. राज्य की 2195 सरकारी और 536 निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया जाएगा.

राज्य की 2195 सरकारी और 536 निजी अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध

वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि टीकाकरण अभियान का यह चरण कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. जिसमें हर नागरिक को अपना योगदान देना ही होगा. Gujarat Corona Vaccination third Phase

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि देश में बुजुर्गों के टीकाकरण के मामले में भी राज्य सबसे आगे रहेगा. राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीकाकरण की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

राज्य की 2195 सरकारी और 536 निजी अस्पतालों में टीका दिया जाएगा. डॉक्टरों सहित लगभग 30,000 प्रशिक्षित कर्मियों को इसके लिए तैनात किया गया है.

लोगों से आग्रह है कि वे वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें. Gujarat Corona Vaccination third Phase

सीएम रूपाणी ने की अपील

इस मौके पर सीएम रूपाणी ने कहा कि जो कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है उसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. Gujarat Corona Vaccination third Phase

उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया है कि वह कोरोना कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लेकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में धनवंतरी रथ और 104 एम्बुलेंस सेवा जैसी योजनाओं के महत्वपूर्ण योगदान का भी उल्लेख किया.

अहमदाबाद के किस निजी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण?

पूर्वी क्षेत्र: कानबा अस्पताल
उत्तर-पश्चिम क्षेत्र: अपोलो सीवीएचएफ अस्पताल, ग्लोबल अस्पताल, स्टर्लिंग अस्पताल, साल अस्पताल, एसजीवीपी अस्पताल
उत्तर क्षेत्र: आनंद सर्जिकल अस्पताल, जीसीएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल, स्टार अस्पताल
दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र: तपन अस्पताल
पश्चिम क्षेत्र: एचसीजी अस्पताल, सुश्रुषा अस्पताल, सेवियर अस्पताल Gujarat Corona Vaccination third Phase

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-pm-modi-attack-2/