गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के टीकों की किल्लत को लेकर लोगों को लंबी-लंबी लाइनें लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. लोग टीका के लिए सुबह जल्दी या फिर रात में लाइन लगाना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला नवसारी के गणदेवी तालुका से सामने आया है. यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोग रात में टीकाकरण कराने के लिए जुट जाते हैं. gujarat corona vaccine shortage
गणदेवी तालुका में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़े लोगों को टोकन सुबह 7 बजे दिया जाता है. लेकिन टोकन लेने के लिए लोगों को रात से ही लाइन लगाना पड़ता है. गणदेवी शहर की आबादी करीब 15000 है, जिसके मुकाबले रोजाना 50 से 100 डोज ही आते हैं. वैक्सीन की कमी के चलते अधिकांश व्यापारियों के साथ ही साथ आम लोगों को भी अभी तक पहली खुराक नहीं मिल पाई. ऐसे में सवाल यह उठता है कि 31 जुलाई की समयसीमा में व्यापारी कैसे वैक्सीन ले पाएंगे. gujarat corona vaccine shortage
स्वास्थ्य केंद्र के मुताबिक आज उपलब्ध 200 डोज पर्याप्त नहीं हैं. सरकार जहां शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान को तेज कर रही है, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की अपर्याप्त मात्रा नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा रही है. फिलहाल सरकार के लिए टीकाकरण अभियान को समय पर पूरा करना मुश्किल नजर आ रहा है. gujarat corona vaccine shortage
राज्य सरकार और केंद्र सरकार संभावित कोरोना की तीसरी लहर से पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण पर जोर दे रही है. लेकिन विशेष रूप से दूरदराज के गांवों में टीके की कमी से लोगों को अपना काम-काज छोड़कर वैक्सीन के लिए लोगों को लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ रहा है. gujarat corona vaccine shortage
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-u-turn/