Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना वैक्सीन को लेकर समाज के कुछ हिस्सों में फैला अंधविश्वास, टीका लेने से बच रहे लोग: नितिन पटेल

कोरोना वैक्सीन को लेकर समाज के कुछ हिस्सों में फैला अंधविश्वास, टीका लेने से बच रहे लोग: नितिन पटेल

0
1061

गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आज गुजरात एसटी कॉर्पोरेशन के नवनिर्मित बस स्टेशन, डिपो और वर्कशॉप के साथ-साथ पांच बस स्टेशनों का ई-लॉन्च किया. इस मौके पर नितिन पटेल ने टीकाकरण को लेकर बयान दिया. पटेल ने कहा है कि कुछ सामाज, जाति और वर्ग में टीकाकरण को लेकर अंधविश्वास फैल गया है. इसलिए वह लोग टीका नहीं लगवाने जा रहे हैं. gujarat corona vaccine superstition

अंधविश्वास को लेकर कुछ लोग टीका लेने से बच रहे gujarat corona vaccine superstition

नितिन पटेल ने वैक्सीन के बारे में कहा कि राज्य में कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि जो लोग भी वैक्सीन ले रहे हैं. उसे आगे जाकर परेशानी होगी यहां दर्शन करो और मन्नत रखने से कोरोना होगा ही नहीं. इस तरह की अफवाहों और अंधविश्वासों के कारण लोग टीका नहीं ले रहे हैं. ये सभी अफवाहें वैक्सीन के कम समझदार लोगों द्वारा फैलाई जा रही है. लेकिन ऐसे लोगों को याद रखना होगा कि इस तरीके का दुष्प्रचार फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना वैक्सीन को लेकर अंधविश्वास फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई gujarat corona vaccine superstition

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आगे कहा कि राज्य सरकार की कोशिशों की वजह से गुजरात के पास कोरोना टीका का पर्याप्त मात्रा मौजूद है. अब भारत सरकार राज्य के सभी जिलों में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को अधिक से अधिक टीका उपलब्ध कराएगी. इस प्रकार राज्य में प्रतिदिन लगभग 3 लाख लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए एक भव्य अभियान चलाया जाएगा. gujarat corona vaccine superstition

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-jasdan-torrential-rain/