Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से 2.40 लाख लोग संक्रमित, 910 नए मरीज मिले

गुजरात में कोरोना से 2.40 लाख लोग संक्रमित, 910 नए मरीज मिले

0
400

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Coronavirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि इसके बावजूद पीएम मोदी के गृहराज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या दो लाख 40 हजार को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस (Gujarat Coronavirus) के 910 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,40,105 तक पहुंच गई है. राज्य में लगातार पांचवें दिन एक हजार से भी कम मामले सामने आए हैं.

वहीं गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) से 6 और मौत के बाद इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4268 तक पहुंच गई है. गुजरात में आज 56,970 कोरोना (Gujarat Coronavirus) टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 93,30,491 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर अमेरिकी सांसदों ने जताई चिंता, विदेश मंत्री को लिखा पत्र

सक्रिय मामलों की संख्या

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 10,631 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,25,206 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. आज राज्य में कुल 1114 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में रिकवरी रेट 93.79 प्रतिशत हो गई है. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 62 मरीज हैं जबकि 10,569 लोगों की हालत स्थिर है.

जिलों की ताजा स्थिति

गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) के नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 184, सूरत कॉर्पोरेशन में 122, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 107, राजकोट कॉर्पोरेशन में 62, खेड़ा में 32, सूरत में 31, वडोदरा में 31, दाहोद में 23, अमरेली में 23, राजकोट में 21, मेहसाणा में 21, भावनगर कॉर्पोरेशन में 19 नए मामले मिले हैं.

वहीं गुजरात में कोरोना के कारण आज और 6 लोगों की मौत हो गई. अहमदाबाद में सर्वाधिक 3 लोगों की मौत हुई जबकि सूरत कॉर्पोरेशन में 2 और राजकोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें