Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात मे कोरोना के 1408 नए मामले मिले, एक दिन में 14 की मौत

गुजरात मे कोरोना के 1408 नए मामले मिले, एक दिन में 14 की मौत

0
602

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Coronavirus) के मामले लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सितंबर के महीने में लगातार 1400 के आस-पास नए मामले सामने आए हैं. इसी कड़ी में राज्य में आज कोरोना के 1408 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,949 तक पहुंच गई है.

आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) के कारण 14 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 3384 तक पहुंच गया है.

16354 सक्रिय मामले

मौजूदा समय में राज्य में 16,354 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,09,211 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. आज राज्य में कुल 1510 रोगी ठीक हुए. राज्य में 89 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 16,265 लोगों की हालत स्थिर हैं. राज्य में रिकवरी रेट 84.69 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: IPL में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई को झटका, रायडू बाहर

वहीं गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है. आज प्रदेश में 61,904 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 40,48,274 टेस्ट हो चुके हैं.

सूरत और अहमदाबाद में सर्वाधिक मौतें

राज्य में आज कोरोना के कारण 14 और लोगों की मौत हो गई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सुरत में 3-3, राजकोट कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 जबकि गांधीनगर कॉर्पोरेशन, राजकोट, वडोदरा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई.

आज प्रदेश में सर्वाधिक मामले फिर सूरत से सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में 176, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 156, राजकोट कॉर्पोरेशन में 102, सूरत में 102, जामनगर कॉर्पोरेशन में 91, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 91, मेहसाणा में 49, राजकोट और बनासकांठा में 45-45, वड़ोदरा में 42 और कच्छ में 33 नए मामले दर्ज किए गए.

स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान

आणंद जिला के 6 गांवों में स्वैच्छिक तालाबंदी की घोषणा की गई है. स्वैच्छिक तालाबंदी के ऐलान के बाद 6 गांवों के सभी छोटे और बड़े व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे के बाद अपनी दुकानें और कारोबार बंद रखने का ऐलान किया है. इसके कारण इन 6 गांवों में कोरोना के प्रसारण को रोकने में लॉकडाउन से कुछ हद तक सफलता मिलने में कामयाबी हासिल हो सकती है.

वासद गांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 6 ग्राम पंचायत ने आज से 29 सितंबर तक स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान किया है. इसके तहत सभी लोगों को अपनी दुकानें दोपहर 12 बजे के बाद बंद रखने का निर्देश दिया गया है. छोटे और बड़े व्यापारियों सहित तमाम प्रकार का धंधा करने वाले लोग इस तालाबंदी में हिस्सा ले रहे हैं. इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में लगने वाली बाजरों ने सन्नाटा दिख रहा है.

देश में कोरोना की स्थिति

वहीं देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल नए मामले 86 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए. वहीं दूसरी तरफ इस दौरान 87 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 86,508 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 1129 लोगों की जान चली गई है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये सामने आ रही है कि नए मामलों की संख्या के मुकाबले स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा है.

देश में बीते 24 घंटों में 87,374 कोरोना मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार 22वें दिन भी हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देश में अबतक कोरोना की वजह से 91,149 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

वहीं आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख 32 हजार हो गई है. स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में होने वाली वृद्धि की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 66 हजार हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें