Gujarat Exclusive > Hindi > गुजरात में कोरोना का तांडव जारी, हर 2 घंटे में 1 शख्स की मौत

गुजरात में कोरोना का तांडव जारी, हर 2 घंटे में 1 शख्स की मौत

0
755

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Coronavirus) से होने वाली मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. लगातार हो रही मौतों के कारण अब राज्य में कुल मृतकों की संख्या 3500 के करीब पहुंच गई है. राज्य में आज कोरोना (Gujarat Coronavirus) के 1343 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई. यानी हर दो घंटे पर राज्य में एक मौत हुई.

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) से मरने वालों का आंकड़ा 3490 तक पहुंच गया है. वहीं राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,41,398 हो गई है.

मौजूदा समय में राज्य में 16,789 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,21,119 लोग कोरोना पर विजय पाने में कामयाब रहे हैं. कुल सक्रिय मामलों में से राज्य में 91 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 16,698 संक्रमितों की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: भाजपा के पूर्व सांसद को बाउंस चेक मामले में 2 साल की जेल

गुजरात में आज 1304 लोगों ने कोरोना (Gujarat Coronavirus) को मात दी. वहीं आज प्रदेश में 57,065 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसके साथ, राज्य में अब तक 45,88,563 टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 85.66 प्रतिशत है.

कहां कितनी मौतें

आज गुजरात में 12 लोगों की मौत हुई जिसमें सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद कॉर्पोरेशन से रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 3 लोगों की मौत हुई. वहीं बनासकांठा और सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 मौतें हुई. इसके अलावा अहमदाबाद, नर्मदा, सूरत, वडोदरा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

सूरत और अहमदाबाद कॉर्पोरेशन की हालत

यूं तो पूरे गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) का संक्रमण फैला हुआ है लेकिन सूरत और अहमदाबाद में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. ताजा आंकड़ों में सूरत कॉर्पोरेशन में 173, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 171, सूरत में 104, राजकोट कॉर्पोरेशन में 107, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 86, जामनगर कॉर्पोरेशन में 65, राजकोट में 56, मेहसाणा में 55, वडोदरा में 42, पाटन में 31, कच्छ में 29, अमरेली में 29, सुरेंद्रनगर में 26 और जामनगर में 25 नए मामले सामने आए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें