Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार पार, 1335 नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार पार, 1335 नए मामले

0
402

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Coronavirus) के मामले अब एक लाख 45 हजार को पार कर गए हैं. हालांकि अब स्थिति थोड़ी संभलती नजर आ रही है क्योंकि देश के साथ-साथ गुजरात (Gujarat Coronavirus) में भी नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है. आज राज्य में 1335 मामले दर्ज किए गए जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,362 हो गई है.

वहीं आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) ने 10 और लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से कुल मृत्यु का आंकड़ा 3522 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में अब एक क्लिक पर मिलेगी सरकारी योजनाओं की तमाम जानकारी

16,597 सक्रिय मामले

फिलहाल राज्य में 16,597 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,25,243 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं. आज राज्य में कुल 1473 मरीज डिस्चार्ज हुए. राज्य में 91 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 16,506 संक्रमितों की हालत स्थिर है. वहीं आज प्रदेश में 51,879 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 47,54,655 टेस्ट हो चुके हैं हैं. गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) से रिकवरी रेट 86.16 प्रतिशत है.

क्या है जिलों की ताजा स्थिति

आज गुजरात में कुल 13 लोग इस महामारी का शिकार बने. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत में 3-3 लोगों की मौत हुईं. वहीं गांधीनगर में 1, राजकोट में 1, सूरत कॉर्पोरेशन में 1 और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 1 व्यक्ति की मौत हो गई.

नए मामलों की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में 174, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 170, सूरत में 107, राजकोट कॉर्पोरेशन में 104, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 84, जामनगर कॉर्पोरेशन में 66, मेहसाणा में 49, राजकोट में 43, वडोदरा में 42, पाटन में 37, अमरेली में 33, भरूच में 32, बनासकांठा में 31, भावनगर कॉर्पोरेशन और  जामनगर में 28-28 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलाव गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 26 नए मरीज मिले.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-body-news/