Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 875 नए मामले, 24 घंटे में 4 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना के 875 नए मामले, 24 घंटे में 4 लोगों की मौत

0
460

देश में कोरोना वायरस के नए मामले अब धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. वहीं गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) के 900 से कम नए मामले सामने आए जबकि रोजाना होने वाली मृतकों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई.

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, आज राज्य में कोरोना वायरस (Gujarat Coronavirus) के 875 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों (Gujarat Coronavirus) की कुल संख्या 1,74,679 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में चार लोगों की मौत इस वायरस के कारण प्रदेश में दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से कुल 3728 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: राजनीति से संन्यास ले सकती हूं, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगी: मायावती

सक्रिय मामले 13 हजार से कम

राज्य में नए मामलों (Gujarat Coronavirus) में गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आ रही है. राज्य में वर्तमान में 12,700 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,58,251 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1004 मरीज डिस्चार्ज हुए. राज्य में वेंटिलेटर पर 58 मरीज हैं जबकि 12,642 लोगों की हालत स्थिर है.

आज गुजरात में 52,880 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक 61,57,811 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 90.60 प्रतिशत है.

जिलों के ताजा हालात

बीते कई महीनों के बाद आज गुजरात (Gujarat Coronavirus) में मरने वालों की तादाद सबसे कम दर्ज की गई. आज गुजरात में कोरोना के कारण चार लोगों की मौत हुई. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, बनासकांठा और सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक की मौत दर्ज की गई.

नए मामलों की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में 157, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 156, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 70, सूरत में 49, वड़ोदरा में 40, राजकोट कॉर्पोरेशन में 36, पाटन में 23, जामनगर कॉर्पोरेशन में 22 और अहमदाबाद में 21 नए मामले सामने आए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें