Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा नए मामले

गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा नए मामले

0
633

पिछले कुछ हफ्तों के आंकड़ों ने गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) महामारी की स्थिति से राहत पहुंचाई थी लेकिन अब पीएम मोदी के गृहराज्य में संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. गुजरात में आज कोरोना (Gujarat Coronavirus) के 1046 नए मामले दर्ज किए गए. यह लगातार दूसरा दिन है जब गुजरात में एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,79,679 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में 5 और लोगों की मौत कोरोना (Gujarat Coronavirus) के कारण हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से कुल का कुल आंकड़ा 3756 हो गया है.

यह भी पढ़ें: पॉपुलर बिल्डर्स के पटेल भाइयों की वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में हो रही मेहमाननवाजी!

सक्रिय मामलों की ताजा स्थिति

वहीं राज्य में सक्रिय मामलों (Gujarat Coronavirus) की संख्या लगातार कम होती नजर आ रही है. वर्तमान में राज्य में 12,146 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,63,777 लोग कोरोना पर विजय पाने में सफल रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 931 मरीज डिस्चार्ज हुए.

कुल सक्रिय मामलों (Gujarat Coronavirus) में से राज्य में वेंटिलेटर पर 71 मरीज हैं जबकि 12,075 लोगों की हालत स्थिर है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो एक दिन में 51,761 परीक्षण किए गए हैं. इसके साथ, राज्य में अब तक 64,16,963 परीक्षण किए गए हैं. वहीं राज्य में रिकवरी रेट 91.15 प्रतिशत है.

जिलों में नए मामले

वहीं राज्य में कोरोना के नए मामलों (Gujarat Coronavirus) की जिलों स्तर पर बात करें तो बीते 24 घंटे में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 161, सूरत कॉर्पोरेशन में 157, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 82, राजकोट कॉर्पोरेशन में 75, मेहसाणा में 57, राजकोट-वडोदरा में 38-38, पाटन में 36, सूरत में 35, बनासकांठा-नर्मदा में 24-24, गांधीनगर में कॉर्पोरेशन 22, अहमदाबाद में 21 जबकि भरूच 20, जामनगर कॉर्पोरेशन, कच्छ और सुरेंद्रनगर में 20-20 नए मामले सामने आए हैं.

मृतकों की ताजा स्थिति की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दो जबकि सूरत कॉर्पोरेशन, वडोदरा और बनासकांठा में एक-एक व्यक्ति की मौत इस महामारी के कारण हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें