Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में दिन-ब-दिन बढ़ रहा कोरोना का आतंक, 24 घंटे में 1320 नए मामले मिले

गुजरात में दिन-ब-दिन बढ़ रहा कोरोना का आतंक, 24 घंटे में 1320 नए मामले मिले

0
927

गुजरात में कोरोना वायरस (Coronavirus) का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1320 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ, संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 101,695 हो गई है.

वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) से 14 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,078 तक पहुंच गई है.

वर्तमान में राज्य में 16219 सक्रिय मामले हैं, जबकि 82,398 लोग अब तक कोरोना (Coronavirus) को मात देने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1218 मरीज ठीक हुए. राज्य में रिकवरी रेट 81.02 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: कंगना का महाराष्ट्र के नेताओं पर पलटवार, कहा- मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?

राज्य में 92 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 16,127 लोगों की हालात स्थिर है.

राज्य में कोरोना (Coronavirus) की जांच भी बढ़ा दी गई है. आज एकबार फिर 75 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में 75,453 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक 26,35,369 टेस्ट हो चुके हैं.

फिलहाल राज्य के विभिन्न जिलों में 5,53,061 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. इसमें से 5,51,582 व्यक्ति होम क्वारेंटाइन हैं जबकि 1479 व्यक्तियों को सुविधाजनक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

नए मामलों में सूरत आगे

सूरत में लगातार सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 181 नए मामले मिले हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 152, राजकोट कॉर्पोरेशन में 105, जामनगर कॉर्पोरेशन में 99, सूरत में 90, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 89, राजकोट में 57, भावनगर कॉर्पोरेशन में 40, वडोदरा में 36, पाटन में 30, पंचमहल में 29, अमरेली और मेहसाणा में 26-26 जबकि कच्छ और मोरबी में 25-25 नए मरीज मिले हैं.

राज्य में आज कोरोना (Coronavirus) के कारण 14 और लोगों की मौत हो गई. इसमें सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद में देखने को मिली जहां 4 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा राजकोट कॉर्पोरेशन, राजकोट कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की जान गई. वहीं गांधीनगर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, पाटन, सूरत और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक मौत की खबर सामने आई है.

देश में 83,341 नए मामले सामने आए

वहीं भारत में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. रोजाना 80 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि रोज एक हजार से ज्यादा मौतें देखने को मिल रही हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 83,341 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,096 लोगों की जान चली गई है. देश में अब कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की कुल संख्या 39 लाख को पार कर गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 39 लाख 36 हजार हो गई है. इनमें से 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है.
सक्रिय मामलों की संख्या 8 लाख 31 हजार हो गई है जबकि 30 लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

मृत्यु दर 1.74 फीसदी

हालांकि तेजी से बढ़ते नए मामलों के बीच कुछ राहत भरी खबरें भी सामने आ रही हैं. देश में कोरोना के कारण होने वाली मौत की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.74% हो गई.

इसके अलावा सक्रिय मामलों की दर भी घटकर 21% हो गई है. वहीं भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 77% हो गई है.

ICMR के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं.
3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 66 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें