Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कम हो रही कोरोना की आफत, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत

गुजरात में कम हो रही कोरोना की आफत, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत

0
426

पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के मामले कम हो रहे हैं और साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला भी थम रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 800 से भी कम मामले आज सामने आए.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के 734 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,45,772 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण 3 और लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण 4309 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: भारत को मिली पहली कोरोना वैक्सीन, कोविशील्ड को इमेरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

10 हजार से कम सक्रिय मामले

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के नए मामलों में कमी के बीच राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है. वर्तमान में राज्य में 9,663 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,31,800 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. आज राज्य में कुल 907 मरीज ठीक हुए. राज्य में वर्तमान में वेंटिलेटर पर 64 मरीज हैं जबकि 9,599 लोगों की हालत स्थिर है. कोरोना (Gujarat Covid-19) टेस्ट की बात करें तो राज्य में आज 53,520 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 97,06,300 परीक्षण किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 94.32 प्रतिशत है.

क्या है जिलों की ताजा स्थिति

गुजरात (Gujarat Covid-19) के तमाम जिलों की ताजा स्थिति की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 152, सूरत कॉर्पोरेशन में 108, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 96, राजकोट कॉर्पोरेशन में 60, वड़ोदरा में 28 में राजकोट में 27, कच्छ में 22 और भरूच में 20 नए मामले सामने आए. वहीं आज प्रदेश में तीन लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई. इनमें से अहमदाबाद में 2 और राजकोट कॉर्पोरेशन में एक व्यक्ति की मौत हुई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें