Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 8830 सक्रिय मामले, 59 की हालत नाजुक

गुजरात में कोरोना के 8830 सक्रिय मामले, 59 की हालत नाजुक

0
444

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि राज्य में नए मामलों की संख्या लगातार कमी दर्ज की जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 655 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई.

वहीं सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है और राज्य (Gujarat Covid-19) में 9000 से कम एक्टिव मामले हैं. बीते 24 घंटे 48,039 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक  99,06,698 परीक्षण किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: देश में अगले 10 दिनों में कोरोना का टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) से कुल मृत्यु का आंकड़ा 4325 तक पहुंच गया है. वर्तमान में राज्य में 8830 सक्रिय मामले हैं. इनमें में 59 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि 8771 लोगों की हालत स्थिर है. अब तक कुल 2,35,426 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. आज राज्य में कुल 868 मरीज डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही राज्य (Gujarat Covid-19) में रिकवरी रेट 94.71 प्रतिशत पहुंच गई है.

ताजा मामलों की स्थिति

राज्य में (Gujarat Covid-19) आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 2, अमरेली और सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 137, सूरत कॉर्पोरेशन में 106, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 96, राजकोट कॉर्पोरेशन में 57, वडोदरा में 28, सूरत में 18 नए मामले सामने आए हैं.

अगले 10 दिनों में टीकाकरण

भारत में कोरोना वायरस के टीकाकरण (Corona Vaccine) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. डीसीजीआई से मंजूरी मिलने के बाद अब उस तारीख का इंतजार है जब लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद रोलआउट हो सकती है. स्वास्थ्य सचिव ने इस बात की जानकारी दी है.

मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को डीसीजीआई ने देश में आपात इस्तेमाल के लिए 3 जनवरी को मंजूरी दी थी. इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना (Corona Vaccine) वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें