Gujarat Covid-19: गुजरात में कोरोना वायरस के कारण हजारों जानें गई हैं लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से दैनिक मृतकों की संख्या में बहुत कमी आई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 480 नए मामले सामने आए. हालांकि आज कोरोना के कारण राज्य में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4412 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19
पिछले 24 घंटे में कोरोना पर 369 लोगों ने विजय पाई. राज्य में अब तक 264564 लोगों ने कोरोना को हराया है. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 97.36 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में 2749 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 40 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2709 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Covid-19
यह भी पढ़ें: कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाल, एक माह बाद 17 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
आज अहमदाबाद नगर निगम में 98, सूरत नगर निगम में 91, वड़ोदरा नगर निगम में 80, राजकोट नगर निगम में 45, जामनगर नगर निगम और सूरत में 14-14 जबकि वडोदरा में 13 नए मामले सामने आए हैं. Gujarat Covid-19
कोरोना टीकाकरण का हाल
गुजरात में अब तक कुल 11,09,515 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि 2,45,010 लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. आज राज्य में कुल 1,31,969 लोगों को टीका लगाया गया. Gujarat Covid-19
देश में 17 हजार नए मामले
उधर देश में कोरोना वायरस के ताजा मामलों की संख्या में गुरुवार को बढ़ोतरी देखने को मिली. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 89 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. Gujarat Covid-19
आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है. 89 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 57 हजार 435 हो गई है.