Gujarat Exclusive > गुजरात > टीका लगवाने के 2 दिन बाद कोरोना का शिकार हुए गुजरात के खेल राज्यमंत्री

टीका लगवाने के 2 दिन बाद कोरोना का शिकार हुए गुजरात के खेल राज्यमंत्री

0
633

Gujarat Covid-19:  गुजरात में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लगातार इस साल एक दिन में नए मामले आने का रिकॉर्ड बन रहा है. इसी बीच गुजरात के खेल राज्य मंत्री ईश्वर सिंह पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी. ईश्वर सिंह को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Gujarat Covid-19

हैरानी वाली बात ये है कि ईश्वर सिंह ने 13 मार्च को ही कोरोना की वैक्सीन ली थी. हालांकि वैक्सीन लेने के दो दिनों बाद ही वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. Gujarat Covid-19

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरातियों ने चंदा में दिए 205 करोड़

उन्होंने ट्वीट करके लिखा, आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया. आपकी शुभकामनाओं से इस समय मेरी तबीयत ठीक है. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे एहतियात के तौर पर अपना कोरोना परीक्षण करा लें.

 

चार शहरों में नाइट कर्फ्यू

उधर राज्य सरकार ने 17 मार्च 2021 से चार महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगा दिया. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू की यह व्यवस्था 31 मार्च, 2021 तक चारों महानगरों में लागू रहेगी. इन चारों महानगरों में कोरोना के ताजा हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है. Gujarat Covid-19

इससे पहले राज्य के सभी चार महानगरों में मंगलवार 16 मार्च तक आंशिक कर्फ्यू लागू था जिसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों के आवागमन पर पाबंदी थी. अब इसे बढ़कर नाइट कर्फ्यू में तब्दील कर दिया गया है. Gujarat Covid-19

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को नए साल में सबसे अधिक नए मामले सामने आए. राज्य में सोमवार को कोरोना के 890 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है. गुजरात में अब तक 2,69,955 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें