Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 1607 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2 लाख 5 हजार के पार

गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 1607 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2 लाख 5 हजार के पार

0
389

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19 Case) संक्रमण की रफ्तार खतरनाक होती जा रही है. राज्य में शुक्रवार को रिकॉर्डतोड़ नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना (Gujarat Covid-19 Case) के रिकॉर्डतोड़ 1,607 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,05,116 तक पहुंच गई है.

वहीं प्रदेश में कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में और 16 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ कोरोना (Gujarat Covid-19 Case) से कुल मौत का आंकड़ा 3,938 हो गया है. आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में 69,283 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 762089 टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5 प्रतिशत की गिरावट, अर्थव्यवस्था में सुधार

सक्रिय मामलों की स्थिति

ताजा आंकड़े के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में 14,732 सक्रिय मामले (Gujarat Covid-19 Case) हैं, जबकि कुल 1,86,446 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. आज राज्य में कुल 1,388 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे.  गुजरात में वर्तमान में वेंटिलेटर पर 96 मरीज हैं जबकि 14,636 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 90.90 प्रतिशत है.

नए मामलों की ताजा स्थिति

नए मामलों (Gujarat Covid-19 Case) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 325, सूरत कॉर्पोरेशन में 238, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 127, राजकोट कॉर्पोरेशन में 95, सूरत 61, बनासकांठा में 51, पाटन में 49, राजकोट में 44, मेहसाणा में 43, वडोदरा में 40, आणंद में 37, गांधीनगर और जामनगर कॉर्पोरेशन में 35-35 नए मामले सामने आए हैं.

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की तादात भी बढ़ती जा रही है. आज राज्य में कुल 16 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई जिनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 10, सूरत कॉर्पोरेशन में 4 जबकि अहमदाबाद और और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें