Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

0
890

Gujarat Covid-19 Cases: गुजरात में कोरोना की नई लहर ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है. रिकॉर्ड नए मामलों के कारण यहां स्थिति खराब होती जा रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी चिंतित है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुजरात में कोरोना की ताजा लहर को लेकर चिंता जाहिर की.  Gujarat Covid-19 Cases

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, दो राज्य गंभीर चिंता का विषय हैं, जहां हाल में मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 28,000 से अधिक मामलों की सूचना मिली है और पंजाब में उसकी जनसंख्या के अनुपात से बड़ी संख्या में मामलों देखने को मिले हैं. Gujarat Covid-19 Cases

यह भी पढ़ें: गुजरात में होलिका दहन की इजाजत, लेकिन होली खेलने पर पाबंदी

राजेश भूषण ने आगे कहा इनके अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश भी चिंता का विषय बने हुए हैं. गुजरात में प्रतिदिन करीब 1700 मामले मिल रहे हैं और मध्य प्रदेश से करीब 1500 मामले मिल रहे हैं. गुजरात में मिलने वाले ज्यादातर मामले सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और भावनगर से हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बैतूल में ज्यादा मामले मिले हैं. Gujarat Covid-19 Cases

गुजरात में होली पर पाबंदी

बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक काफी बढ़ चुका है. इसी बीच होली को लेकर गुजरात सरकार ने एक आदेश जारी किया है. गुजरात में होली के अवसर पर होलिका दहन करने की इजाजत होगी, लेकिन होली खेलने के लिए सभी तरह आयोजन पर रोक लगा दी गई है. राज्य के गृह मंत्रालय ने इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं.  Gujarat Covid-19 Cases

गुजरात सरकार ने होली को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. सरकार ने कहा कि होली परंपरागत रूप से सीमित रिवाजों के साथ मनाई जा सकती है. रंग वाले दिन सार्वजनिक समारोहों और भीड़ वाले इवेंट्स की अनुमति नहीं होगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें