Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सूरत में 744 नए मामले मिले

गुजरात में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सूरत में 744 नए मामले मिले

0
820

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों (Gujarat Covid-19 Cases) में पिछले दो दिनों में कमी दर्ज की गई थी लेकिन एकबार फिर राज्य में इस महामारी के रिकॉर्डतोड़ नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में 2360 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सर्वाधिक संख्या है. Gujarat Covid-19 Cases

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 9 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना से कुल 4519 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19 Cases

यह भी पढ़ें: जामनगर एयरबेस पर पहुंचने वाले हैं 3 राफेल विमान, फ्रांस से भर चुके हैं उड़ान

आज राज्य में 2004 रोगियों ने कोरोना को मात दी. गुजरात में अब तक 2,90,569 लोगों ने कोरोना को हराया है. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 94.43 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Covid-19 Cases

उधर सक्रिय मामलों की संख्या 12 हजार को पार कर गई है. वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामले 12,610 तक पहुंच गए हैं. इनमें से 152 लोग वेंटिलेटर पर हैं जबकि 12,458 लोगों की हालत स्थिर हैं. Gujarat Covid-19 Cases

जिलों की ताजा स्थिति

आज गुजरात के विभिन्न जिलों में नौ लोगों की मौत हुई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 3-3 जबकि खेड़ा, महिसागर और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की जान गई. Gujarat Covid-19 Cases

ताजा मामलों में सर्वाधिक संख्या सूरत से है. सूरत कॉर्पोरेशन में जहां 602 मामले आए हैं तो सूरत में 142 नए संक्रमितों की पता चला है. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 611, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 290, राजकोट कॉर्पोरेशन में 172, वडोदरा में 51, राजकोट में 36 और भावनगर कॉर्पोरेशन में 34 नए मरीज मिले हैं. Gujarat Covid-19 Cases

गुजरात सरकार के नए निर्देश

उधर गुजरात सरकार ने राज्य में कोरोना के मामलों को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है. राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि गुजरात में अगर कोई भी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे 10 दिनों का अवकाश दिया जाएगा. यह नियम सरकारी संस्थानों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों पर लागू होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें