Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 285 नए मरीज मिले

गुजरात में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 285 नए मरीज मिले

0
250

Gujarat Covid-19 Latest News: गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में एकबार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे दिन राज्य में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 285 नए मामले सामने आए. Gujarat Covid-19 Latest News

बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई. इनमें से दोनों मौतें अहमदाबद में हुई हैं. राज्य में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 4399 तक पहुंच गया है. Gujarat Covid-19 Latest News

यह भी पढ़ें: भाजपा के पूर्व विधायक कनुभाई कलसरिया को 6 महीने जेल की सजा

वर्तमान में राज्य में 1781 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 30 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1751 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 302 लोगों को छुट्टी दी गई। इसके साथ ही कोरोना को हराने वाले लोगों की कुल संख्या 2,58,270 हो गई है. राज्य में कोरोना से रिकवरी की दर 97.66 प्रतिशत है. Gujarat Covid-19 Latest News

राज्य में, वडोदरा निगम में 67, अहमदाबाद निगम में 49, सूरत निगम में 42, राजकोट निगम में 39, वडोदरा में 10, गिर सोमनाथ और राजकोट में 8-8, कच्छ और भावनगर निगम में 6-6 जबकि गांधीनगर निगम और जामनगर में 5-5 नए मरीज मिले हैं. Gujarat Covid-19 Latest News

7.41 लाख लोगों को लगा टीका

वहीं गुजरात में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है. गुजरात में अब तक 7,41,788 लोगों को टीका लगाया गया है. आज 27,657 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया था. Gujarat Covid-19 Latest News

देश में कोरोना की स्थिति

वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 12,932 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 108 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 8 लाख 71 हजार हो गई है. 108 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 55 हजार 360 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें