Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3400 पार, 1 लाख 31 हजार से ज्यादा मामले

गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3400 पार, 1 लाख 31 हजार से ज्यादा मामले

0
817

गुजरात (Gujarat Covid-19) में ना तो कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम ले रहे और ना ही इससे होने वाली मौत का आंकड़ा ही कम हो रहा है. प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 3400 के पार पहुंच गया है.

शनिवार को राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 1417 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 13 और लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई. इसके साथ ही गुजरात में संक्रमित लोगों (Gujarat Covid-19) की कुल संख्या 1,31,808 हो गई है. वहीं अब तक कोरोना के कारण 3409 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:  सीरम के CEO ने पूछा- क्या कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार के पास हैं 80 हजार करोड़ रुपए?

वर्तमान में राज्य में 16,490 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,11,909 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. आज राज्य में कुल 1419 मरीज ठीक हुए. गुजरात में 82 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 16,408 लोगों की हालत स्थिर है. वहीं गुजरात में आज 61,865 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 41,72,051 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 84.90 प्रतिशत है.

अहमदाबाद में 3 मौतें

आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण जो 13 मौतें हुईं उनमें से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से सामने आई है. आज अहमदाबाद में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं राजकोट कॉर्पोरेशन, राजकोट कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 जबकि भावनगर कॉर्पोरेशन, गिर सोमनाथ, पाटन, सूरत, वडोदरा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक लोगों की मौत हो गई.

सूरत कॉर्पोरेशन में 180 नए मामले

प्रदेश में आए कोरोना के नए मामलों में से सूरत कॉर्पोरेशन में 180 नए मरीज मिले. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 175, सूरत में 117, राजकोट कॉर्पोरेशन में 110, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 95, जामनगर कॉर्पोरेशन में 89, राजकोट में 58, मेहसाणा में 48, कच्छ में 42, वड़ोदरा में 41, बनासकांठा में 27 और पाटन में 35 नए मामले मिले हैं.

देश में कोरोना 59 लाख कोरोना संक्रमित

वहीं देश में कोरोना (Coronavirus)  संक्रमितों की संख्या 59 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,03,932 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,089 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 93,379 हो गई. पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

24 घंटों में 93,420 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 48,49,584 मरीज ठीक हो चुके हैं. 9,60,969 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 82.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.36 प्रतिशत है. 25 सितंबर को 13,41,535 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें