Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के नए मामलों के साथ मौत का आतंक बढ़ा, 24 घंटे में 17 लोगों की मृत्यु

गुजरात में कोरोना के नए मामलों के साथ मौत का आतंक बढ़ा, 24 घंटे में 17 लोगों की मृत्यु

0
628

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) नए मामलों में जहां तेजी दिख रही है तो वहीं अब मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1487 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही गुजरात में संक्रमित लोगों (Gujarat Covid-19) की कुल संख्या बढ़कर 1,98,899 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 17 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3876 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य (Gujarat Covid-19) में वर्तमान में 13836 सक्रिय मामले हैं, जबकि कुल 1,81,187 लोग कोरोना पर विजय पाने में कामयाब रहे हैं. आज राज्य में कुल 1234 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की. कुल सक्रिय मामलों में से राज्य में वेंटिलेटर पर 89 मरीज हैं जबकि 13747 लोगों की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, गोवा के लोगों को महाराष्ट्र जाने के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी

टेस्टिंग की संख्या में इजाफा

वहीं एकबार फिर राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. बीते 24 घंटे में गुजरात के विभिन्न जिलों में  69,521 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 73,04,705 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 91.09 प्रतिशत है.

अहमदाबाद की स्थिति हुई खराब

यूं तो अब गुजरात (Gujarat Covid-19) के हर जिले से नए मामले तेजी से सामने आने लगे हैं लेकिन अहमदाबाद की स्थिति सबसे खराब होने लगी है. राज्य में आज कुल 17 लोगों की मौत हुई जिसमें से अकेले अहमदाबाद में 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई. इसके अलावा मोरबी राजकोट कॉर्पोरेशन सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 319 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा   सूरत कॉर्पोरेशन में 217, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 132, राजकोट कॉर्पोरेशन में 95, राजकोट में 59, सूरत में 46, मेहसाणा में 46, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और पाटन 44-44, वडोदरा में 40 और गांधीनगर में 38 नए मामले सामने आए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें