Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर पड़ रही कमजोर, 24 घंटे में 1115 मामले मिले

गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर पड़ रही कमजोर, 24 घंटे में 1115 मामले मिले

0
323

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. लगातार नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 1115 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 8 और लोगों की मौत हो गई है.

अब तक गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) से 4211 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,32,118 हो गई है. राज्य में आज 54,835 कोरोना (Gujarat Covid-19) टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 88,89,965 टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भी हुए संक्रमित

वर्तमान में राज्य में 12449 सक्रिय मामले (Gujarat Covid-19) हैं, जबकि अब तक कुल 2,15,528 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. आज राज्य में कुल 1305 मरीज डिस्चार्ज हुए. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 65 मरीज हैं और 12,384 लोगों की हालत स्थिर हैं. राज्य में रिकवरी रेट 92.82 प्रतिशत है.

जिलों की ताजा स्थिति

आज राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) से कुल 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4, सूरत कॉर्पोरेशन में 3 और बोटाद में एक व्यक्ति की मौत हुई. नए मामलों (Gujarat Covid-19) करी बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 224, सूरत कॉर्पोरेशन में 138, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 103, राजकोट कॉर्पोरेशन में 101, मेहसाणा में 50, वडोदरा में 41, सूरत में 31, पंचमहल में 30, गांधीनगर में 29 नए मामले मिले हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

उधर भारत में भी लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 24 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 355 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें