Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 2 महीने बाद दर्ज हुए एक हजार से कम नए मामले, 24 घंटे में 960 मरीज मिले

गुजरात में 2 महीने बाद दर्ज हुए एक हजार से कम नए मामले, 24 घंटे में 960 मरीज मिले

0
684

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमण की रफ्तार दिन-ब-दिन कम होती जा रही है. राज्य में पिछले दो महीने में पहली बार सोमवार को एक हजार से भी कम नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 960 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान सात लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमितों की कुल संख्या 2,36,259 हो गई है. वहीं अब तक  कोरोना (Gujarat Covid-19) से कुल 4,241 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में आज कोरोना के 54,612 टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 91,08,393 टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: नए कोरोना वायरस से दहशत, महाराष्ट्र सरकार ने शहरी इलाकों में लगाया नाइट कर्फ्यू

12 हजार से कम सक्रिय मामले

नए मामलों में कमी के साथ ही गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं और अब प्रदेश में 12 हजार से कम सक्रिय मामले हैं. वर्तमान में राज्य में 11,625 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,20,393 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. आज राज्य में कुल 1268 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 93.28 प्रतिशत हो गई है. कुल सक्रिय मामलों में से राज्य में वर्तमान में वेंटिलेटर पर 66 मरीज हैं जबकि 11,559 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है.

ताजा मामलों की स्थिति

गुजरात में आए ताजा मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 204, सूरत कॉर्पोरेशन में 124, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 102, राजकोट कॉरपोरेशन में 96, वडोदरा में 33, कच्छ में 31, बनासकांठा में 31, राजकोट में 26, सूरत में 26, पंचमहल में 26, गांधीनगर में 22, मेहसाणा में 21, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 21 नए मामले मिले हैं.  गुजरात में 7 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इनमें से अहमदाबाद में 4 और सूरत निगम में 3 हुई हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें