Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से कम नए मामले मिले

गुजरात में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से कम नए मामले मिले

0
323

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में लगातार तीसरे दिन एक हजार से भी कम नए मामले सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 958 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,38,205 तक पहुंच गई है.

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) से 6 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 4254 पहुंच गया है. मरने वालों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज प्रदेश में 54,843 कोरोना (Gujarat Covid-19) टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 92,17,823 टेस्ट किए गए है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हुआ प्रदर्शनी मैच, शाह ने दी गांगुली को शिकस्त

सक्रिय मामलों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में वर्तमान में 11,040 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,22,911 लोग कोरोना (Gujarat Covid-19) को मात देने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1309 मरीज वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 63 मरीज हैं और 10,977 लोग स्थिर हैं. राज्य में रिकवरी रेट 93.58 प्रतिशत है.

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) से आज 6 लोगों की मौत हो गई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4 और सूरत कॉर्पोरेशन में 2 लोगों की जान गई है. गुजरात में ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 195, सूरत कॉर्पोरेशन में 123, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 96, राजकोट कॉर्पोरेशन में 97, सूरत में 34, खेड़ा में 33, वडोदरा में 33, मेहसाणा में 31, राजकोट में 29, कच्छ में 24, दाहोद में 23, गांधीनगर में 19 नए मामले सामने आए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें