Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 990 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 8 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना के 990 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 8 लोगों की मौत

0
325

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को प्रदेश में लगातार चौथे दिन एक हजार से कम नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 990 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,39,195 हो गई है.

वहीं गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) से 8 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 4262 लोगों की मौत हो गई है. आज राज्य में 55,698 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 92,93,521 टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: मॉडर्ना का दावा- कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी वैक्सीन

सक्रिय मामलों की स्थिति

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के नए मामलों में कमी के साथ सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में 10841 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,24,092 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. आज राज्य में कुल 1181 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 66 मरीज हैं जबकि 10,775 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 93.69 प्रतिशत है.

जिलों की ताजा स्थिति

गुजरात (Gujarat Covid-19) में जिलों की ताजा स्थिति की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 197, सूरत कॉर्पोरेशन में 126, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 93, राजकोट कॉर्पोरेशन में 87, सूरत में 45, मेहसाणा में 36, वडोदरा में 32, कच्छ में 31, दाहोद में 31, आणंद में 28, पंचशील में 20, राजकोट में 20 और भरूच में 19 नए मामले सामने आए.

इसके अलावा राज्य में 24 घंटे में कोरोना के कारण 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 जबकि बनासकाठा, गांधीनगर, सूरत, सूरत कॉर्पोरेशन और वडोदरा में एक-एक मरीज की मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें