Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कम हो रहा कोरोना का कोहराम, 700 से कम नए मामले आए

गुजरात में कम हो रहा कोरोना का कोहराम, 700 से कम नए मामले आए

0
412

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में कभी गुजरात (Gujarat Covid-19) की गिनती हो रही थी लेकिन राज्य सरकार ने हालात पर बहुत हद तक काबू पा लिया है. सोमवार को गुजरात में 700 से कम नए मामले सामने आए लेकिन इसके बावजूद राज्य में संक्रमितों कुल संख्या दो लाख 47 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के 698 नए मामले सामने आए. वहीं 24 घंटे में कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हुई जिसके बाद इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4321 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: वैक्सीन के मामले में हम नौसिखिया नहीं, कई टीकों का किया निर्माण- भारत बायोटेक

9 हजार सक्रिय मामले

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में राज्य (Gujarat Covid-19) में 9,047 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,34,558 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं. आज राज्य में कुल 898 मरीज डिस्चार्ज हुए. राज्य में रिकवरी रेट 94.61 प्रतिशत है. गुजरात में फिलहाल कोरोना (Gujarat Covid-19) से संक्रमित 60 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 8,986 लोगों की हालत स्थिर है.

गुजरात में कोरोना टेस्ट की रफ्तार अब थोड़ी कम हो रही है लेकिन इसके बावजूद अब तक 98 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. गुजरात के विभिन्न जिलों में 47,995 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 98,58,659 टेस्ट किए गए हैं.

ताजा मामलों की स्थिति

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण तीन लोगों की मौत हुई. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 2 और सूरत में एक व्यक्ति की जान गई है. गुजरात में दर्ज किए गए कोरोना के नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 142, सूरत कॉरपोरेशन में 102, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 102, राजकोट कॉर्पोरेशन में 49, वड़ोदरा में 28 दाहोद में 26, कच्छ में 23, सूरत में 22 और नर्मदा में 22 नए मामले सामने आए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें