Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 2,38,965 लोग कोरोना को दे चुके हैं मात, रिकवरी रेट 95% के पार

गुजरात में 2,38,965 लोग कोरोना को दे चुके हैं मात, रिकवरी रेट 95% के पार

0
901

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) को मात देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक राज्य में दो लाख 51 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं लेकिन इसमें से करीब दो लाख 39 हजार लोगो कोरोना पर विजय पा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटे में 851 मरीज कोरोना (Gujarat Covid-19) को हराने में कामयाब रहे. अब तक कुल 2,38,965 लोग कोरोना पर फतह हासिल कर चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 95.10 प्रतिशत हो गई है.

यह भी पढ़ें: होइहि सोइ जो राम रचि राखा… 100 साल की दादी ने कोरोना को दी मात

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के 675 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 5 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 4340 तक पहुंच गया है.

8 हजार से कम सक्रिय मामले

वर्तमान में राज्य में 7,968 सक्रिय मामले हैं. राज्य में वेंटिलेटर पर 59 मरीज हैं जबकि 7,909 लोगों की हालत स्थिर है. आज गुजरात (Gujarat Covid-19) में 47,506 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 1,01,01,064 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

ताजा मामलों की स्थिति

ताजा मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 125, सूरत कॉर्पोरेशन में 101, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 94, राजकोट कॉर्पोरेशन में 70, सूरत में 22, वडोदरा में 27, राजकोट में 20, मेहसाणा में 17, कच्छ में 16, गिर सोमनाथ और जामनगर कॉर्पोरेशन में 13-13 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 2, राजकोट कॉर्पोरेशन, सूरत और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

टीकाकरण प्रक्रिया में 37 मिनट

कोरोना महामारी के बीच अब टीकाकरण का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इसको लेकर देश में दो ड्राई रन भी आयोजित हो चुके हैं. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए शुक्रवार को देश भर में ड्राई रन आयोजित किया गया था. ड्राई रन के तहत स्पाइन इंस्टीट्यूट में कोरोना टीकाकरण का एक ड्राई रन आयोजित किया गया. करीब 25 स्वास्थ्य वोलंटियर्स में ड्राई रन का संचालन किया गया. इस दौरान प्रक्रिया को केवल 37 मिनट में पूरा करने की व्यवस्था की गई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें