Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से अब तक 4350 लोगों की मौत, वेंटिलेटर पर हैं 58 मरीज

गुजरात में कोरोना से अब तक 4350 लोगों की मौत, वेंटिलेटर पर हैं 58 मरीज

0
394

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) से मरने वालों की कुल संख्या 4350 हो गई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के 602 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: दवा की दुकान से लोग खरीद पाएंगे ‘कोविशील्ड’, पूनावाला ने दी जानकारी

वहीं राज्य में वर्तमान में 7439 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,41,372 लोगों ने कोरोना (Gujarat Covid-19) को मात दी है. आज राज्य में कुल 855 मरीज डिस्चार्ज हुए. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 58 मरीज हैं जबकि 7381 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 95.34 प्रतिशत है.

ताजा मामलों की स्थिति

राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) से आज 3 लोगों की जान गई. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, बोटाद और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉरपोरेशन में 129, सूरत कॉरपोरेशन में 97, वडोदरा कॉरपोरेशन में 84, राजकोट कॉरपोरेशन में 57, वडोदरा में 26, सूरत में 15 और राजकोट में 15 नए मरीज मिले हैं.

अहमदाबाद पहुंची टीके की पहली खेप

देश में वैक्सीन लगाने का काम शनिवार 16 जनवरी से शुरू होगा. पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंची जिसका उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल स्वागत किया. इस मौके पर नितिन पटेल के साथ गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, स्वास्थ्य सचिव जयंति रवि के साथ ही साथ गुजरात स्वास्थ्य विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. नितिन पटेल ने पहली खेप स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

बता दें कि गुजरात में कोरोना वैक्सीन की 2 लाख 76 हजार खुराक में से 1 लाख 30 हजार खुराक अहमदाबाद को आवंटित की गई हैं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा. 96 हजार खुराक गांधीनगर में रखी जाएगी. गुरुवार को भावनगर 22,000 खुराक भेजी जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें