गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के नए मामलों में गिरावट के कारण सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के 600 से कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के 518 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस दौरान दो लोगों की मौत हुई है और दोनों ही मौतें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में हुई हैं. अब तक राज्य में 4365 लोग कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 15144 नए मरीज मिले, पहले दिन 1.91 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
मौजूदा समय में राज्य में 6400 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,45,107 लोग कोरोना (Gujarat Covid-19) पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. राज्य में आज कुल 704 मरीज ठीक हुए. कुल सक्रिय मामलों में से राज्य में वेंटिलेटर पर 56 मरीज हैं जबकि 6535 लोग स्थिर हैं. राज्य में रिकवरी रेट 95.79 प्रतिशत हो गई है.
ताजा मामलों की स्थिति
गुजरात में आए ताजा मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 94, सूरत कॉर्पोरेशन में 78, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 63, राजकोट कॉर्पोरेशन में 57, वडोदरा में 26, राजकोट में 19, कच्छ में 16, मेहसाणा में 14, भरूच और जामनगर कॉर्पोरेशन में 10-10 और भावनगर कॉर्पोरेशन में 9 मामले दर्ज किए गए.
देश में 17,072 लोगों को लगा टीका
उधर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के सिर्फ छह राज्यों में ही कोरोना की वैक्सीन दी गई. टीकाकरण के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, केरल, कर्नाटक, मणिपुर और तमिलनाडु में वैक्सीन दी गई.
रविवार को वैक्सीनेशन के 553 सेशन आयोजित किए गए, जिनमें 17072 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को टीकाकरण की शुरुआत होने के बाद से अब तक कुल 2 लाख 24 हजार 301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.