Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 485 नए मामले मिले, 24 घंटे में दो लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना के 485 नए मामले मिले, 24 घंटे में दो लोगों की मौत

0
364

गुजरात में कोरोना वायरस  (Gujarat Covid-19) के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के 485 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 2 और लोगों की मौत हो गई.

राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण अब तक 4369 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में राज्य में 5967 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,46,516 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कच्छ: राम मंदिर के लिए हो रही चंदा रैली में भड़की थी हिंसा, मामले में 40 गिरफ्तार

वर्तमान में राज्य (Gujarat Covid-19) में वेंटिलेटर पर 52 मरीज हैं जबकि 5915 लोग स्थिर हैं. आज राज्य में कुल 709 मरीज ठीक हुए. राज्य में रिकवरी रेट 95.98 प्रतिशत है.

आज राज्य में दो लोगों की मौत हो गई जिनमें से अहमदाबाद निगम और सूरत निगम में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. नए मामले (Gujarat Covid-19) की बात करें तो अहमदाबाद निगम में 99, सूरत निगम में 84, वड़ोदरा निगम में 72, राजकोट निगम में 51, वड़ोदरा में 23, मेहसाणा और राजकोट में 14-14, कच्छ में 11 और जामनगर निगम में 10 नए मामले मिले हैं.

साढ़े चार लाख लोगों को लगा टीका

अब तक देश में चार दिनों में साढ़े चार लाख ही लोगों को कोरोना वायरस का टीका  लगाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 जनवरी से लेकर मंगलवार सुबह तक देश में 4,54,049 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर इस वक्त लोगों में भ्रम है और उसके संभावित साइड इफेक्ट  को लेकर चिंता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 0.18 फीसदी साइड इफ़ेक्ट आया है जो दुनिया मे सबसे कम है. 0.002 फीसदी लोग ही टीका देने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए. लक्षदीप में सबसे ज्यादा 89 फीसदी टीका लगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें