गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के मामलों में लगातार गिरावट होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या पांच हजार के नीचे आ गई है. वहीं अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
गुजरात में पिछले 24 घंटों कोरोना (Gujarat Covid-19) के 410 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान केवल एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में कोरोना से कुल 4376 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की फोटो पर रिकॉर्ड लाइक्स, एक दिन से कम समय में 11 लाख लोगों ने किया पसंद
राज्य में पिछले 24 घंटों में 704 लोगों को छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,50,056 तक पहुंच गई है. वर्तमान में राज्य में 4665 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 48 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 4617 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 96.51 प्रतिशत है.
ताजा मामलों की स्थिति
राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 89, सूरत कॉर्पोरेशन में 69, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 65, राजकोट कॉर्पोरेशन में 45, वडोदरा में 21, सूरत में 16, राजकोट में 14 और कच्छ में 10 नए मामले दर्ज किए गए. लंबे समय बाद अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में कोरोना के कारण 24 घंटे के दौरान किसी की मौत नहीं हुई है. बीते 24 घंटे में राज्य में जो इकलौती मौत हुई है, वह महिसागर में हुई है.
देश में कोरोना का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,849 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.06 करोड़ हो गए. वहीं बीते 24 घंटों में 155 मरीज़ों की खतरनाक वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस अब तक 1,53,339 लोगों की जान ले चुका है.
उधर नए मामलों में कमी के बीच पुराने मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 15,948 है. अब तक कुल 1,03,16,786 मरीज़ कोविड-19 को मात देने में सफल रहे हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 1.84 लाख रह गए हैं.