Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 346 नए मामले मिले, राज्य में 1.55 लाख लोगों को लगा टीका

गुजरात में कोरोना के 346 नए मामले मिले, राज्य में 1.55 लाख लोगों को लगा टीका

0
324

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) को मात देने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से ज्यादा देखने को मिल रही है. वहीं मरने वालों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 346 नए मामले सामने आए और 2 व्यक्तियों की मौत हुई.

गुजरा में कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2,60,566 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 602 लोगों को छुट्टी दी गई जिसके बाद डिस्चार्ज होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,52,464 हो गई है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिए धरना खत्म कराने के आदेश, राकेश टिकैत ने दी आत्महत्या की धमकी

सक्रिय मामलों की स्थिति

वर्तमान में राज्य में 3718 सक्रिय मामले (Gujarat Covid-19) हैं, जिनमें से 41 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 3677 लोगों की हालत स्थिर है. आज राज्य के अहमदाबाद और महिसागर जिले में एक-एक लोगों की मौत हो गई. इसके साथ आज राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) से कुल मृत्यु 4384 हो गई है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 96.89 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

राज्य में आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 76, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 64, सूरत कॉर्पोरेशन में 43, राजकोट कॉर्पोरेशन में 41 और वडोदरा में 17 नए मामले मिले हैं.

1.55 लाख लोगों को लगा टीका

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. गुजरात में भी कोरोना (Gujarat Covid-19) की वैक्सीन देने का काम तेजी से चल रहा है. अब तक गुजरात में 1,55,802 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. पूरे देश की तरह गुजरात में भी कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था. अब तक देश भर में 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें