गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) का संक्रमण समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. राज्य में अब तक दो लाख 60 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं लेकिन अब तक 97 फीसदी लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 335 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2,60,901 तक पहुंच गई है लेकिन अच्छी बात ये है कि राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) से रिकवरी रेट 96.94 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बम ब्लास्ट, घटनास्थल से 1.5 किमी दूर थे राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री
सक्रिय मामलों की स्थिति
राज्य में पिछले 24 घंटों में 463 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही कोरोना (Gujarat Covid-19) पर विजय पाने वाले लोगों की कुल संख्या 2,52,927 हो गई है. वर्तमान में राज्य में 3589 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 42 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 3547 लोगों की हालत स्थिर है.
आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक व्यक्ति की मौत के साथ राज्य में कोरोना से होने वाली कुल मृतकों की संख्या 4385 हो गई.
ताजा मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 74-74, सूरत कॉर्पोरेशन में 41, राजकोट कॉर्पोरेशन में 35, वडोदरा में 15, कच्छ में 9, सूरत में 8, आणंद और जूनागढ़ में 6-6 नए मामले सामने आए.
2.12 लाख लोगों को लगा टीका
गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) टीकाकरण की रफ्तार भी तेजी से आगे बढ़ रही है. गुजरात में अब तक 2,12,737 लोगों को टीका लगाया गया है. अहमदाबाद नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कुल 5665 लोगों को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया है. 24 घंटों के दौरान दिए गए टीके से कोई दुष्प्रभाव की जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं एशिया के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के मामले में एक रिकॉर्ड बनाया है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में एक ही दिन में 762 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया. इन सभी कर्मचारियों ने वैक्सीन के लिए बहुत उत्साह दिखाया. गुरुवार को कोरोना टीकाकरण अभियान के 7 वें दिन, विभिन्न विभागों के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को मिलाकर 762 टीके लगाए गए.