Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 283 नए मरीज मिले, 3 हजार से कम सक्रिय मामले बचे

गुजरात में कोरोना के 283 नए मरीज मिले, 3 हजार से कम सक्रिय मामले बचे

0
325

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के नए मामले लगातार 300 से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं जबकि देश में भी अब 10 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य में 283 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 2 मौतें हुईं. कोरोना (Gujarat Covid-19) से राज्य में 4391 लोगों को मौत हो चुकी है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में 528 लोगों को छुट्टी दी गई. इसके साथ ही कोरोना (Gujarat Covid-19) को हराने वाले लोगों की कुल संख्या 2,55,059 हो गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात बोर्ड ने घोषित किए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम

वहीं राज्य में लगातार सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. फिलहाल राज्य में 2956 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 28 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2928 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) से रिकवरी की दर 97.20 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

वडोदरा में मिले सर्वाधिक मामले

ताजा मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो आज राज्य में वडोदरा कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 59 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 52, सूरत कॉर्पोरेशन में 36, राजकोट कॉर्पोरेशन में 33, वडोदरा में 11, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन और पंचमहल में 6-6 नए मामले मिले. राज्य में आज जो दो मौतें हुईं हैं उनमें से एक अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और एक राजकोट में हुई है.

 

4.19 लाख लोगों को लगा टीका

वहीं गुजरात में कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. राज्य में चार लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. गुजरात में अब तक 4,19,519 लोगों को टीका लगाया गया है. राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें