Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना: रोज मरने वालों में अहमदाबाद और नए मामलों में सूरत की स्थिति खराब

गुजरात में कोरोना: रोज मरने वालों में अहमदाबाद और नए मामलों में सूरत की स्थिति खराब

0
1289

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के संक्रमण की गति अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है. हालांकि राज्य के अहमदाबाद और सूरत जिलों में स्थिति कुछ खास सुधरती दिखाई नहीं दे रही है. नए मामलों में जहां सूरत की स्थिति खराब नजर आ रही है तो वहीं रोजना होने वाली मौतों के मामले में अहमदाबाद का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है.

आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 1091 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,59,726 हो गई है. वहीं गुजरात में कोरोना ने आज 9 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना (Gujarat Covid-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3638 हो गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में त्योहार! स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- केरल ने लापरवाही से चुकाई बड़ी कीमत

सक्रिय मामलों की स्थिति

वहीं सक्रिय मामलों (Gujarat Covid-19) की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. राज्य में 14,436 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,41,652 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. राज्य में 74 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 14,362 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. आज राज्य में कुल 1233 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. वहीं आज 52,141 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक 53,74,429 टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 88.68 प्रतिशत है.

नए मामलों और मृतकों की स्थिति

बीते 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में 173 नए मामले सामने आए जो कि राज्य के किसी भी जिले से सर्वाधिक है. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 167, राजकोट कॉर्पोरेशन में 71, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 76, सूरत में 66, जामनगर कॉर्पोरेशन में 58, वडोदरा में 43, मेहसाणा में 38, राजकोट में 36 और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 27 नए मामले सामने आए.

मरने वालों में अहमदाबाद की स्थिति खराब है. आज राज्य में कुल 9 लोगों की मौत हुई. इसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4 की जान गई जबकि सूरत कॉर्पोरेशन में 2, अहमदाबाद, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें